जनपद बदायूं

दिल्ली पुलिस की कुंवरगांव में दबिश, लूट के मामले में कार समेत चार को पकड़ा, दो को छोड़ने की चर्चा

Up Namaste

बदायूं। मंगलवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने लूट के एक मामलें को लेकर कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में दबिश देकर चार संदिग्ध युवकों को कार समेत दबोच लिया। चर्चा है कि दिल्ली पुलिस ने दो युवकों को आर्थिक समझौते के आधार पर छोड़ दिया जबकि एक युवक को थाना पुलिस के हवाले करने के बाद एक युवक को अपने साथ ले गई है।

पूरा मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीनगर का है जहां मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारा,जहां से पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक कार को बरामद कर लिया। एक आरोपी मोहद्दीनगर और दूसरा बरेली निवासी है दिल्ली पुलिस का आरोप है कि पकड़े हुए युवकों ने दिल्ली में जींस से भरा छोटा हाथी लूटा है जिसका अभियोग कापासेडा थाने में दर्ज है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दिल्ली पुलिस ने बरेली निवासी आरोपी आलम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसको साथ लेकर पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही थी जहां पकड़े युवक के द्वारा बताने पर पुलिस ने अन्य लोगों के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो वह मीरगंज जिला बरेली में ट्रैस हुई पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया जहां आरोपी भागते हुए अपने गांव मोहद्दीनगर आ पहुंचे और उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कार को तालाब में घुसा कर भागने का प्रयास किया लेकिन दिल्ली पुलिस ने आरोपी को भागकर पकड़ लिया पकड़े हुए आरोपियों ने बताया कि वह रात में मेला देखने गए थे।
कार को तालाब से निकाल कर कुंवरगांव थाने लाया गया। जहां से दिल्ली पुलिस बरेली निवासी आलम और मोहद्दीनगर निवासी मुजाहिद को अपने साथ ले गई । पुलिस का यह भी कहना है कि बरामद हुई कार दिल्ली में हुए लूट की घटना के बाद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!