जनपद बदायूं

विद्युत करंट से मर रहे पशुओं की मौत को जिम्मेदार विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Up Namaste

बदायूं। युवा मंच संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष धु्रव देव गुप्ता ने करंट की चपेट में आकर गायों के मरने और बिना पोस्टमार्टम कराये दफनाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधुत विभाग पर कार्यवाही के लिये लिये एसएसपी एवं सिविल लाइंस थाने में ज्ञापन दिया।

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ने बताया जनहित सामाजिक के लिये संज्ञान में लाते हुये मांग रखी है कि जब कभी भी वर्षा अधिक होती है तब अंडर ग्राउंड विधुत केवल लाईन के करंट से आये दिन गायों जीव जंतुओं एवं व्यक्तियों मौत हो चुकी है। 23 मई को बदायूं के मौहल्ला जहवारपुरी एक, मौहल्ला बाबा कॉलोनी में एक गाय, अलापुर रोड स्तिथ राहुल पैलेस के पास एक गाय की करंट लगने से मृत्यु हुई है परंतु मृत गायों का कोई पोस्टमार्टम हुआ ना ही विधुत विभाग की इस घोर लापरवाही के प्रति कोई कार्यवाही की गई। ज्ञापन देने वालो में करुणेश राठौर, सुमित शर्मा, राजा सिंह, अश्वनी जोशी, शान आदि ने पुलिस अधिकारियों से करंट से मरने वाली गायों का पीएम कराने और विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!