उझानी,(बदायूं)। नगर निवासी हरिओम शर्मा उर्फ मोहित शर्मा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेज कर कहा है कि पंखा रोड पर कृषि योग्य भूमि को बिना आबादी घोषित किए और बिना नक्शा तथा नगर पालिका में नाम परिवर्तित कराएं व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण को तत्काल रूकवाने और दुकानों को बेंचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मंे लाने की मांग की है।
श्री शर्मा द्वारा ई ओ लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कृषि भूमि नम्बर 1296 और 97 के संदर्भ में उन्होंने नगर पालिका से जन सूचना अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगी थी जिसमें उक्त भूमि नम्बर के सामने की सड़क को 60 फिट चैड़ा बताया गया है जबकि उक्त सड़क मौके पर काफी कम है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि भूमि नम्बर 1294-95 व 96 बिल्सी निवासी अनुज वाष्र्णेय पुत्र नरेन्द्र बाबू वाष्र्णेय के नाम दर्ज है और उन्होंने उक्त भूमि को आबादी में घोषित कराए बगैर उसमें दुकानें बेंचनी शुरू कर दी है और अब उक्त दुकानों का निर्माण बिना नक्शा तथा नाम परिवर्तित कराएं कराया जा रहा है जो नियमानुसार नही है। उन्होंने ई ओ से तत्काल कृषि भूमि में बन रही दुकानों का निर्माण कार्य रूकवाने और नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।