बिसौली,(बदायूं)। लखीमपुर कांड में मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू के बैनर तले किसानों ने कस्बा मुड़िया धुरेकी मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने एसडीएम को एक ज्ञापन भी दिया। पुलिस प्रदर्शन कर रहे किसानों को बस में बैठाकर कोतवाली ले आयी।
किसानों ने मुड़िया धुरेकी कस्बा में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने उपजिलाधिकारी डा. राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लखीमपुर कांड को लेकर मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग प्रमुख है। पुलिस सभी किसानों को बस में बिठाकर कोतवाली ले आई। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने बताया कि किसानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। देर शाम सभी किसानों को रिहा कर दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में दिनेश कुमार सिंह, सोपाली यादव, कृष्ण अवतार, संजय यादव, पप्पू प्रधान, राजपाल सिंह, श्योराज सिंह, ओमवीर सिंह, दिनेश कुमार आदि किसान प्रमुख रहे।