उझानी

बसौमा में डेंगू बुखार का कहर, दो महिलाओं समेत तीन की मौत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव बसौमा में डेंगू बुखार का कहर अब सिर चढ़ कर बोलने लगा है। डेंगू पीड़ित दो महिलाओं समेत तीन ग्रामीणों की आज मौत हो गई जिससेे पूरे गांव में डेंगू की दहशत व्याप्त हो गई है। गांव मंे सौ से अधिक ग्रामीण डेंगू व अन्य बुखार से पीड़ित है और अपना निजी स्तर पर इलाज करा रहे हैं। एक दिन में तीन मौतों के बाद स्वास्थ विभाग अब गांव मंे शिविर लगा कर ग्रामीणों का इलाज करने की बात कह रहा है।

बसौमा गांव में डेंगू बुखार समेत वायरल, मलेरिया आदि बुखार तेजी से अपने पैर पसार कर ग्रामीणों की जान लेने में तुले हुए हैं। गांव में डेंगू व अन्य बुखारों से पीड़ित ग्रामीणों की सूचना पर सीएचसी के डाक्टरों ने गांव में शिविर लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ का निरीक्षण कर उनमें दवाएं वितरित की लेकिन इसके बाद भी गांव में हो रही डेंगू व अन्य बुखार से मौतों का सिलसिला नही रूक सका है। गांव निवासी नेत्रपाल सोलंकी की 60 वर्षीय पत्नी राजदेवी लगभग छह दिन पूर्व डेंगू से पीड़ित हो गई थी। बुखार आने पर परिजनों ने उन्हें डाक्टरों को दिखा कर जांच कराई तो वह डेंगू पाॅजीटिव निकली। परिजन उन्हें इलाज के उझानी के बाद सहसवान के निजी अस्पताल में ले गए जहां मंगलवार की शाम राजदेवी की हालत बिगड़ गई तब डाक्टर ने हाथ खड़े कर दिए इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज ला रहे थे इसी दौरान मेडीकल कालेज के मुुख्य द्वार पर राजदेवी ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। गांव की ही निवासी 50 वर्षीय रामबेटी पत्नी सूरजपाल पिछले एक सप्ताह से बुखार से तप रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि रामबेटी को डेंगू बुुखार है। बुधवार की सुबह पांच बजे रामबेटी की मौत हो गई। रामबेटी की मौत के साथ ही बुखार से पीड़ित 40 वर्षीय हरदयाल मौर्य पुत्र हेतराज ने भी सुबह लगभग पांच बजे दम तोेड़ दिया। गांव में एक साथ बुखार से तीन मौतें होने पर गांव में डेंगू व अन्य बुखार की दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा गांव डेंगू व अन्य बुखार की चपेट मंे हैं और स्वास्थ्य विभाग उनका इलाज नही कर पा रहा है। इस मामले की जानकारी करने पर सीएचसी के प्रभारी डा. निरंजन सिंह ने बताया कि बसौमा में तीन मौतों की सूचना उन्हें मिली है और वह गुरूवार को डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भेज कर बुखार को नियंत्रित कराने का प्रयास करेंगे। श्री सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी गांव में दवाओं का वितरण कराने के साथ साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!