उझानी

उझानी क्षेत्र में डेंगू के कहर से तीन महिलाओं की मौत, दो महिलाओं की उझानी नगर में और बसौमा निवासी एक युवती की हुई हैं मौत

Up Namaste

उझानी, (बदायूं)। उझानी क्षेत्र में फैलेे डेंगू, वायरल, मलेरिया बुखार का कहर जानलेवा होता जा रहा है। बसौमा में बुखार से पीड़ित एक युुवती ने मेडीकल कालेज में इलाज के दौरान आज तड़के दम तोड़ दिया। गांव में दो दिनों में बुखार से हुई पांच मौतों ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है वही उझानी में बुखार से पीड़ित दो विवाहिताओं की बीती रात मौत हो गई। उझानी, बसौमा और बरामालदेव आदि गांवों में अब तक हुई मौतों के लिए डेंगू बुखार कारण माना जा रहा है लेकिन अभी तक स्वास्थ विभाग ने डेंगू बुखार से मौतों की पुष्टि नही की है। बुखार प्रभावित क्षेत्रों लोग निजी अस्पतालों  में अपना इलाज करा रहे हैं।

ब्लाक क्षेत्र के गांव बसौमा में डेंगू बुखार अब जानलेवा हो चुका है। बुधवार को बुखार से हुई तीन मौतों के बाद दूसरे दिन भी मेडीकल कालेज में इलाज करा रही 18 वर्षीय दलित युवती मधु पुत्री प्रेमपाल की आज तड़के बुुखार से मौत हो गई। मधु की मौत के बाद परिजनों के अलावा गांव मातम का माहौल है। गांव में लगातार हो रही डेंगू बुखार से मौतों से पीड़ित खौफजदा है। बताते है कि बसौमा में लगातार हो रही मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग न तो गंभीर है और न ही वह डेंगू, मलेरिया और वायरल आदि बुखार को नियंत्रण कर पा रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग गांव मंे कई बार शिविर लगा चुका है लेकिन वह न तो मृत्युदर रोक पा रहा है और न ही बीमारी पर लगाम कस पा रहा है। गांव में लगातार मर रहे ग्रामीणों के परिजन मौत की वजह डेंगू बता रहे हैं लेकिन स्वास्थ विभाग डेंगू से मौतें होना मानने को तैयार नही है मगर वह यह भी बताने में नाकाम है कि आखिर गांव में लगातार हो रही मौतों के पीछे कौन सी बीमारी है। इधर उझानी के मौहल्ला भदवारगंज निवासी 38 वर्षीय रीना शर्मा पत्नी आशीष शर्मा की बुखार के चलते बीती रात घर पर ही मौत हो गई। रीना शर्मा का राजकीय मेडीकल कालेज का इलाज चल रहा था लेकिन उसकी हालत मंे कोई सुधार न हुआ और बुधवार की रात उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इसके अलावा गद्दीटोला मौहल्ला की कृष्णा कालोनी निवासी 47 वर्षीय रचना श्रीवास्तव पत्नी शिव कुमार पिछले तीन दिन से डेंगू से पीड़ित थी और गुरूवार को बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई। रचना दातागंज क्षेत्र के गांव रसेला की पूर्व प्रधान थी और वर्तमान में वह उझानी की कृष्णा कालोनी में रह रही थी। उझानी क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप तेजी से अपना पैर पसार कर पीड़ितों की जान लेने मंे तुला हुुआ है वही मलेरिया, वायरल बुखार भी तेजी से फैल कर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

अस्पताल में बना डेंगू वार्ड, आठ भर्ती

स्वास्थ विभाग ने डेंगू, मलेरिया, वायरल जैसे गंभीर बुखारों को नियंत्रण करने के लिए अस्पताल परिसर में डेंगू वार्ड बना दिया है। डेंगू वार्ड में संभावित डेंगू प्रभावित बसौमा निवासी आशा कार्यकत्री अमिता पत्नी राजवीर और उसके दो बेटेे प्रिंस व शिवम के अलावा उझानी निवासी निगम पत्नी चंचल, संजरपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी अर्जुन सिंह, मानसी पत्नी सचिन, उदित चैहान पुत्र मनोज चैहान, ब्रिजेश पुत्र सेठराम निवासी ज्योरापारवारा को भर्ती कराया है। डेंगू वार्ड में मौजूद वरिष्ठ डाक्टर महेेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मरीजों के प्लेटनेट्स काफी कम हो गए थे लेकिन यहां आने के बाद स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के खून के नमूने लेकर आईएलजा जांच को भेजे जा रहे हैं जिससे पता चल सकेगा कि उक्त मरीजों को डेंगू है या अन्य बीमारी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!