उझानी

अहरवारा के रवेन्द्र के रूप हुई रेल हादसे में मरे युवक की शिनाख्त

उझानी,(बदायूं)। शनिवार की दोपहर बरेली कासगंज रेल मार्ग पर गांव बसौमा रेलवे क्रासिंग पर रेलगाड़ी की चपेट में आकर मरे युवक की शिनाख्त आज उसके परिजनों ने कपड़े और शव देख कर उझानी के गांव अहरवारा निवासी रवेन्द्र के रूप में की है। रवेन्द्र कल सुबह अपने घर से निकला लेकिन वापस घर न लौटा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरवारा निवासी करन सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रवेन्द्र शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे अपने घर से निकला मगर देर रात तक वापस न लौटा तब परिजनों कही रिश्तेदारी में जाने का अनुमान लगाया। आज सुबह जब बरेली कासगंज रेल मार्ग पर गांव बसौमा के रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की दोपहर कासगंज जा रही रेलगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक के मरने की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्हें उक्त युवक के रवेन्द्र होने की आशंका हुई और वह आज कोतवाली पहुंचे जहां कपड़े देख कर उन्हें रवेन्द्र के बताए। परिजनों ने बदायूं पहुंच कर मोर्चरी में रखवाएं गए शव को देखा तो उनके होश उड़ गए कि वह मृतक रवेन्द्र ही था। रवेन्द्र की मौत पर परिजनों मंे कोहराम मच गया और वह मोर्चरी पर ही विलाप करने लगे। परिजनों की माने तो रवेन्द्र गुस्सैल किस्म का था। परिजन उसके द्वारा आत्महत्या करने का अनुमान लगा रहे हैं। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!