बदायूं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पांच या पांच से अधिक मतदान बूथों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
डीईओ और एसएसपी ने सिंगलर गर्ल्स इण्टर कालेज, राजकीय कन्या इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज में मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लिया। डीईओ ने नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि समस्त मतदान केन्द्रों की सभी तैयायिं समय से पूर्ण कर ली जाए। विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के चलते ऐसे मतदान केंद्र व विद्यालय जिनमें पांच या इससे अधिक बूथ बनाए गए हैं। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पोलिग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैंप तथा शौचालय आदि के बारे में संबंधित से पूछतांछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण होनी चाहिए।