जनपद बदायूं

डीईओ- एसएसपी ने नामांकन की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन अंतर्गत 21 जनवरी से प्रारंभ होकर 28 जनवरी तक चलने वाले नामांकन की व्यवस्थाओं का गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस दौरान डीईओ ने निर्देश दिए कि नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहे छुटपुट कमियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन विशेष तौर पर कराया जाए। नामांकन के लिए आने वाले उम्मीदवारों एवं उनके साथ आने वाले लोगों को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा। डीईओ ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें। कहीं भी कोई लापरवाही ना होने पाए। सभी प्रकार की तैयारियों को पहले से पूर्ण कर लिया जाए। निर्वाचन के लिए नामांकन आज 21 जनवरी शुक्रवार को, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 28 जनवरी शुक्रवार को, नाम निर्देशन की जांच 29 जनवरी शनिवार को, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 31 जनवरी सोमवार को, मतदान 14 फरवरी सोमवार को तथा मतगणना 10 मार्च गुरुवार को होगी। 112 बिसौली अ.जा. के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूं के कक्ष संख्या 02, 113 सहसवान के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कक्ष संख्या 01, 114 बिल्सी के लिए कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, 115 बदायूं के लिए कार्यालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, 116 शेखुपुर के लिए न्यायालय कक्ष सिटी मजिस्ट्रेटध्कलेक्टर कक्ष संख्या 03 एवं 117 दातागंज के लिए कार्यालय गंगा एक्सप्रेसवे कक्ष संख्या 02 में नामांकन कराए जाएंगे। डीईओ ने अवगत कराया है कि बैरिकेटिंग, बैठने की व्यवस्था, आवागमन के रास्तों, वाहन पार्किंग सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से समय से दुरुस्त कर लिया गया है।
विधानसभा निर्वाचन में जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 2385897 है जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1281273, महिला मतदाताओं की संख्या 1104457 व अन्य मतदाताओं की संख्या 167 है। 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 22147, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 20625 जबकि 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 45497 है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2731 जनपद में मतदाताओं का जेंडर रेशियो 862 जनपद में मतदाताओं को ईपी. रेशियो 53.76 प्रतिशत है। उन्होंने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत.प्रतिशत सख्ती के साथ पालन कराया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!