जनपद बदायूं

डीईओ-एसएसपी ने स्ट्रांग रूम में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Up Namaste

बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के साथ सोमवार को मण्डी समिति में बनाए गए स्ट्रॉग रूम का विधानसभावार जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्थाएं भी देखीं। डीईओ ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक चौबंद पाई गई है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़ा रक्षा कवच बनाया गया है।

उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिएए साथ ही मतगणना के दिन और अधिक सतर्क रहने को कहा। डीईओ ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना 10 मार्च को होनी है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों के क्रियाशील होने का जायजा लिया। कंट्रोल रूम में बैठे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के पहचान पत्र चेक करते हुए निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में बैठने वाले प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के पहचान पत्र चेक करके ही बैठने दिया जाए साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि एक समय में एक पार्टी का एक ही प्रतिनिधि बैठे और उनके आने.जाने का समय पंजिका में अंकित किया जाए। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दिया जाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!