लखनऊ। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय एकता एवं अखण्डता के लिये अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा उनके महान आदर्श, समृद्ध विचार और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता देश व समाज को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उन्होंनेे कहा कि राष्ट्रीय एकता के उनके प्रयास हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे। पांच अगस्त 2019 को जम्मू.कश्मीर पर लगा अनुच्छेद.370 का दंश हमेशा के लिये मिट गया। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कई दशक पहले ही इस सपने को देखा था। एक विधान एक निशान और एक प्रधान का डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार हो गया।
श्री मौर्य ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके बताये हुये रास्ते पर चले और उनके विचारों के साथ जुड़े और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम करें।
Up Namaste > Blog > उत्तर प्रदेश > उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
Pawan VermaJune 23, 2021
posted on