उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम ने अयोध्या का दौरा कर रामलला व हनुमान जी के किए दर्शन, कई योजना का किया लोकापर्ण

Up Namaste

लखनऊ/अयोध्या। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अयोध्या पहुंच कर हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के बाद राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला विराजमान के दर्शन किए। श्री मौर्य ने राम मंदिर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरा बाजार का निरीक्षण कर दवा वितरण कक्ष, कोल्ड चेन कक्ष सहित इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों का हालचाल लेते हुये अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया।

श्री मौर्य ने विकास खण्ड परिसर पूरा बाजार में प्रधानो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के बारे में बैठक करते हुए कहा कि सरकार बनाना आसान है, देश बनाना कठिन है, समाज बनाना कठिन है, हमारा लक्ष्य सर्वांगीण विकास करना है, जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, भ्रष्टाचार पर पूरी तरह रोक लगाते हुए गांव, गरीब के लिए बनायी गयी योजनाओं को अमली जामा पहनाना है। उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सरेठी मे विकसित किये गये अमृत सरोवर परिसर में पीपल, पाकड़, बरगद (सकरी) के पौधों का वृक्षारोपण कर अमृत सरोवर एवं अमृत उपवन का लोकार्पण किया तथा अमृत सरोवर में निरीक्षण करके तालाब में पानी को नियमित भरने एवं छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। अयोध्या दौरें के अंतिम चरण में उपमुख्यमंत्री ने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की। उप मुख्यमंत्री ने अयोध्या में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण में प्रदेश ,देश में प्रथम स्थान पर है। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा, परियोजना निदेशक आरपी सिंह सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!