सहसवान

उपजिलाधिकारी ने कराया सरसोता एकादशी मेले का शुभारंभ

सहसवान,(बदायूं)। नगर के ऐतिहासिक तीर्थस्थल सरसोता पर लगने वाले एकादशी मेले का शुभारंभ उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह ने फीता काट कर और झंडी पूजन करके कराया। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि मेले सभ्यता और संस्कृति के परिचायक होते हैं इनके आयोजन से समाज में सौहार्द, भाईचारे की भावना बढती है। एसडीएम ने आयोजकों और पुलिस को मेले के सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। यहां बता दें कि ऐतिहासिक सरोवर सरसोता पर होली से पूर्व एकादशी का मेला लगता है। श्रद्धालु कुंड में स्नान करने के बाद मेले से रंग गुलाल की खरीदारी करते हैं और यहां स्थापित मंदिरों में देवी देवताओं की प्रतिमाओं को रंग लगा कर रंग खेलने की शुरुआत की जाती है। दूसरे दिन ग्रामीण परिवेश की महिलाएं यहां लगे मेले में सौंदर्य प्रसाधनों आदि की खरीदारी करती हैं। इस मौके पर तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, डॉ कैलाश चंद्र गुप्ता, अरविंद चांडक, श्योराज सिंह, बाबा लक्कड गिरि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!