बिल्सी(बदायूं) । नगर के मोहल्ला संख्या छह में जिलेदारी कार्यालय के समीप मैदान पर लगे पटाखा बाजारएसडीएम प्रवर्धन शर्मा ने पुलिस एवं नगर पालिका परिषद प्रशासन के साथ पटाखा बाजार स्थल का जायजा लिया। पटाखा बाजार में सुरक्षा को देखते हुए सभी मानक पूरे किए जाने के निर्देश भी दिए।
एसडीएम ने बताया कि शासन द्वारा आबादी के बीच पटाखों की बिक्री पर रोक के निर्देश है। ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए। एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नगर में कोई भी व्यापारी अपने किसी भी प्रकार की दुकानों पर पटाखा की बिक्री नहीं करेगा। अगर कोई व्यापारी नगर के अन्दर अपनी दुकान पर चोरी-छिपे आतिशबाजी की बिक्री करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ श्याम नारायन, कोतवाल देवेंद्र सिंह धामा, ईओ विजेंद्र सिंह पाल, हरिओम सिंह, राजीव कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।