बदायूं। बिसौली तहसील के गांव बगरैन में 96 बीधा निजी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जों के विरोध में चल रहेे भारतीय किसान यूनियन का धरना 34 वें दिन भी जारी रहा। भाकियू नेताओं का आरोप है कि एडीएम के निर्देश के बाद भी तहसील कर्मी निजी तलाब की भूमि का सीमांकन शुरू नही कर सके हैं। भाकियू नेताओं ने प्रशासन कोे चेतावनी दी है कि अगर छह अप्रैल तक सीमांकन शुरू न हुआ तो निजी तालाब के भू स्वामी लखनऊ कूच करने का बाध्य होंगे।
मालवीय आवास गृह पर चल रहे भाकियू के धरने को संबोधित करते हुए भाकियू के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने कहा कि जहां योगी सरकार भू माफियाओं को जेल में भेज रही है और उनके द्वारा किए गए कब्जे को हटवा रही है परंतु 5 वर्ष योगी सरकार के बीत जाने के बाद अब नई सरकार बनने के बाद भी यहां के भू माफिया तालाब में अवैध तरीके से मकान निर्माण किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि बदायूं का प्रशासन एक माह तक 96 बीघा निजी तालाब बालों को उनके तालाब का हक दिलाने में नाकाम रहा श्री सक्सेना ने कहा ऊपर तक लिखा पढ़ी की गई माननीय मुख्यमंत्री जी को भी पत्र भेजे गए परंतु बिसौली तहसील प्रशासन इतना भ्रष्टाचार में लिप्त है आज भी लिखा पढ़ी में वह भू माफियाओं का साथ दे रहा है। इस अवसर पर मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैधरी सौदान सिंह ने कहा 6 अप्रैल तक सीमांकन नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन संघर्ष जारी रखेगी। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना, रामबाबू कश्यप, सतीश साहू, हारुन गोश, कमल कश्यप, बाबा बृजपाल त्यागी, प्रमोद कुमार सक्सेना, रामदास कश्यप, सतवीर यादव, अमरपाल सिंह यादव, पप्पू सैफी, बृजपाल प्रजापत, कल्लन मियां, नूरुद्दीन, तेजपाल सिंह, कप्तान सिंह यादव, अशोक कुमार यादव, भूरे यादव, रणवीर सिंह यादव, राम पटेल समेत कई दर्जन लोग मौजूद रहे।