उझानी,(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर आज कछला में भाकियू कार्यकर्ता पुतला दहन नही कर सकेे। कोतवाली पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को डाक बंगला में कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने कछला चैकी प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें लखीमपुुरखीरी में शहीद किसानों को मुआवजा, परिवार के सदस्य को नौकरी और कृषि कानून वापस लेने की मांग की है।
आज सुबह राष्ट्रीय आह्वान पर कछला में प्रदर्शन करने एवं पुतला दहन के जुटेे भाकियू कार्यकर्ताओं को कोतवाली पुलिस ने डाक बंगला मंे नजरबंद कर दिया और उन्हंे बाहर नही निकलने दिया जिस पर कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस अवसर पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि लखीमपुर खीरी मे हमारे किसान शहीद हुए उनको उचित मुआवजा और उनके परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए और तीन कृषि कानून वापस नही हुए तब तक धरना.प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर जिला उपाध्य्क्ष सोमवीर सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुरेश पाल सिंह, जिला संगठन मंत्री सुखपाल सिंह, जिला संगठन मंत्री जवाहर लाल, ग्रामीण अध्यक्ष रमन लाल, सुखपाल सिंह मंडल सचिव बरेली नत्थूलाल, अध्यक्ष उझानी नन्दराम वर्मा, कालीचरण, मूलचंद, सोमवीर आदि मौजूद रहे।