उझानी

प्रेम विवाह से नाराज विवाहिता पर देवर-जेठ ने किया जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव भुड़िया में आज प्रेम विवाह से नाराज देवर और जेठ ने एक विवाहिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसका होठ कट गया। बताते है कि किसी तरह से बचाव कर उसका पति इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देेखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने पति की तहरीर पर देवर व जेठ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

गांव भुड़िया निवासी संतोष यादव पुत्र नरोत्तम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने रेनू नामक युवती से 15 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। संतोेष का कहना है कि इस प्रेेम विवाह से उसके परिजन खुश नही थे और आए दिन उसे व उसकी पत्नी को परेेशान करते रहते हैं। संतोष का कहना है कि आज दोपहर उसके भाई रामौतार और सुरेन्द्र उसकी पत्नी से बेवजह विवाद करने लगे जब उसकी पत्नी रेनू ने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और धारदार हथियार से उस पर हमला बोल दिया जिससे उसका होठ कट गया। बताते है कि रेनू की चीख पुकार पर वह घर के अंदर पहुंचा तो वह लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी तब वह अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल लेकर आया। बताते है कि संतोेष ने अपने भाईयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। इधर अस्पताल ने डाक्टरों ने रेनू की गंभीर हालत को देेखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!