उझानी

अषाढ़ी गुरू पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाव, गंगा तट पर किए धार्मिक अनुष्ठान

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। गुरू पूर्णिमा (अषाढ़ी) का पर्व आज यहां धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने कछला स्थित पवित्र भागीरथी के तट पर पहुंच कर गंगा स्नान कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर धार्मिक अनुष्ठान आहूत कराए और गंगा मईया एवं ईश्वर से सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। गंगा स्नान रोकने के लिए पुलिस का पहरा आस्था के आगे हारता हुआ नजर आया।
सर्वाधिक महत्व वाली अषाढ़ी गुरू पूर्णिमा पर बीती रात से ही श्रद्धालुओं का कछला स्थित पवित्र गंगा नदी के तट पर पहुंचना शुरू हो गया था। आज तड़के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा को नमन करते हुए जल में उतरे और हर हर महादेव तथा हर हर गंगे का जयघोष बुलंद करते हुए डुबकी लगाई और पुण्यलाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के दौरान ही उगते सूर्य का अध्र्य देकर उनकी स्तुति की। आज तड़के शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा और अनुमान लगाया जा रहा है कि जनपद के अलावा दूर दराज क्षेत्रों से लाखों श्रद्धालुओं ने गुरू पूर्णिमा पर गंगा तट पर पवित्र गंगा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना की जबकि कई श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर ही हवन और श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा भी सम्पन्न कराई और फिर प्रसाद बांट कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर भारी श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर अपने – अपने गुरूओं को नमन करते हुए उनकी पूजा अर्चना की। गंगा स्नान के बाद लौटते वक्त श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं और बच्चों ने गंगा तट पर लगने वाली दुकानों पर जमकर खरीददारी की। यहां बता दें कि कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन ने गंगा तट पर स्नान का प्रतिबंधित कर अधिकारियों की तैनाती और पुलिस का पहरा लगा दिया था लेकिन श्रद्धालुओं की मां गंगा के प्रति आस्था ने पुलिस के पहरे को तहस नहस कर दिया और गंगा तट पर पहुंच कर गंगा स्नान किया। बताते है कि उपजिलाधिकारी लाल बहादुर और सीओ उझानी गजेेन्द्र श्रोत्रिय ने गंगा घाट पर लगी प्रसाद की दुकानों को बंद करा दिया लेकिन फिर दुुकानंे खुल गई।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!