बिल्सी

बिजलीघर रोड तथा सहाबगंज में भक्तों ने कराया भण्डारा

बिल्सी(बदायूं)। नगर के मोहल्ला संख्या आठ चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पर आज गुरुवार को बाबा के भक्तों ने सावन माह के उपलक्ष में भोलेनाथ का भंडारा कराया। यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजक अंकित माहेश्वरी ने बताया कि सावन माह के उपलक्ष में आज भंडारा किया गया है। इसको सफल बनाने में अभिषेक माहेश्वरी, विक्रम माहेश्वरी, पिंकल माहेश्वरी, रामसिंह शाक्य, अजय माहेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा। इधर नगर के बिजलीघर रोड स्थित माता रानी रायसती के मंदिर पर भी भक्तों ने भंडारा आयोजित कराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!