उझानी

तुलाराम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर भक्तों ने भगवान को लगाया छप्पन भोग, भजन कीर्तन में जमकर थिरके युवा

उझानी,(बदायूं)। नगर के साहूकारा इलाका स्थित तुलाराम वाष्र्णेय मंदिर का वार्षिकोत्सव आज आस्था और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान की पूजा अर्चना के बाद छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और फिर भजन कीर्तन में भावविभोर होकर भक्त जमकर थिरके।

तुलाराम वार्ष्णेय मंदिर पर वार्षिकोत्सव मानने जुटे भक्तों ने सुबह भगवान की पूजा अर्चना कर सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं की। भक्तों ने मंदिर में आयोजित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग आस्था और श्रद्धा के साथ किया। मंदिर में विराजमान भगवान को भोग में भक्तों ने छप्पनभोग का प्रसाद लगाया। शाम के वक्त मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें राधा कृष्ण समेत अन्य धार्मिक भजनों पर युवा भक्त भावविभोर होकर जमकर थिरके और वार्षिकोत्सव के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर विजय भगत जी, राजेश वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय, विष्णु वाष्र्णेय, अंकित वार्ष्णेय डब्बू, प्रशांत वाष्र्णेय, गौरव गुप्ता, मुकेश वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, हर्षित वार्ष्णेय, दीपू वार्ष्णेय, मोंटी समेत भारी संख्या में नर नारी भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!