उझानी,(बदायूं)। नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही रामायण पाठ के समापन पर हवन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जुटे भक्तों ने पूर्णाहुति प्रदान कर जनकल्याण की प्रार्थनाएं संकट मोचन पंचमुखी हनुमान बाबा से की। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद बाबा, बिट्टू सचदेवा, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरवंश पहलवान, वीरेन्द्र वाष्र्णेय, पंकज वाष्र्णेय, मुकेश अग्रवाल समेत तमाम भक्त मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > पंचमुखी हनुमान मंदिर पर रामायाण पाठ के समापन हवन में भक्तों ने दी आहूति
पंचमुखी हनुमान मंदिर पर रामायाण पाठ के समापन हवन में भक्तों ने दी आहूति
Pawan VermaFebruary 12, 2022
posted on
