लखनऊ। प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोेना संक्रमण के मद्देनजर सरकार कोरोेना कफ्र्यू में छूट देने पर विचार कर रही है। प्रदेश में स्थिति सामान्य रही तब 24 मई से बाजार क्रमबद्ध तरीके से खोलने की इजाजत योगी सरकार दे सकती है।
यहां बता दें कि प्रदेश में कोेरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है और मरीज भी उसी गति से ठीक होकर अपने घरों को लौट रहे है। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार 24 मई की सुबह तक लागू कोरोना कफ्र्यू में छूट देने पर विचार कर रही है। सूत्रों की माने तो सरकार 24 मई से ही छूट देते हुए शर्तो के साथ बाजार खोलने की अनुमति दे सकती है।
Up Namaste > Blog > उत्तर प्रदेश > 24 मई से कोेरोेना कफ्र्यू में मिल सकती है छूट, खुल सकते हैं बाजार
24 मई से कोेरोेना कफ्र्यू में मिल सकती है छूट, खुल सकते हैं बाजार
Pawan VermaMay 22, 2021
posted on