बदायूं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जिन बैंकों में बिना कारण के ऋण पत्रावलियाँ लंबित है उन बैंकों को नोटिस जारी किए जाएं एवं इनके उच्च अधिकारियों को यथा स्थिति से अवगत कराया जाए। यह शासन की महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजनाएं हैं इनमें लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को क्षम्य नहीं किया जाएगा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत जिला विकास अधिकारी चंद्रशेखर एलडीएम श्याम पासवान, एम डी आई सी जैस्मिन तथा विभिन्न बैंकर्स के साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक जनपद एक उत्पाद तथा स्वयं सहायता समूह के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक एक ही बार में खाता खोलें बेवजा बार.बार लाभार्थियों से बैंक के चक्कर कटवाए जाएं स्वयं सहायता समूह की किसी महिला को खाता खोलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए जो भी कमियां हो उन्हें एक बार में बता कर खाता खोलने की कार्रवाई पूर्ण की जाए। अधिक ऋण पत्रावलियाँ लंबित पाए जाने पर डीएम ने बैंक कर्ज की जमकर फटकार लगाई है। डीएम ने निर्देश दिए है कि बैंक दो दिनों के भीतर लंबित ऋण पत्रावलियाँ निस्तारण करेंए अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें। कोई भी ऋण पत्रावली कैंसिल ना की जाए, कमियां पूरी करके लाभार्थियों को ऋण दिया जाए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कैंसिल और लंबित पत्रावलियों की जांच कराई जाए दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। डीएम ने निर्देश दिए है कि शासन द्वारा गरीबों के शहरों एवं मजदूरों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजना में रुचि ना लेने वाले व बेवजह पत्रावली को लंबित करने वालेको किसी भी दशा भी बख्शा नहीं जाएगा। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए