बरेली

मास्क को लेकर हुए विवाद में रेलकर्मी को सुरक्षा गार्ड ने मारी गोली, घायल, आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, गार्ड हिरासत मंे

Up Namaste

बरेली। जंक्शन रेलवे रोड स्थित बैंक आफ बडौदा की शाखा में आज बिना मास्क के पहुंचे एक रेलकर्मी का बैंक के गार्ड से विवाद हो गया। विवाद से गुस्सा में आए गार्ड ने रेलकर्मी को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बैंक के अंदर गोलीकाण्ड होने से ग्राहकों और बैंक कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। गोलीकाण्ड की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना की जानकारी और गार्ड को हिरासत में लेकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बताते है कि आज सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी रेलकर्मी राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ जंक्शन रेलवे रोड स्थित बैंक आफ बडौदा की शाख में किसी काम से पहुंचा था। बताते है कि राजेश बिना मास्क के था जिस पर उसकी बैंक सुरक्षा गार्ड केशव प्रसाद से हूंकताक हो गई। इस विवाद के बाद गार्ड ने रेलकर्मी राजेश के पैर में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़ा। बताते है कि रेलकर्मी के गोली लगने से ग्राहक और बैंक कर्मियों में अफरा तफरा मच गई। बैंक के अंदर हुए गोलीकाण्ड की सूचना शाखा प्रबंधक ने पुलिस को दी जिस पर एसएसपी आई जी और एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और वारदात की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने सुरक्षागार्ड को हिरासत में लेकर उसकी बंदूक को अपने कब्जें में ले लिया। सुरक्षागार्ड ने पुलिस से कहा है कि गोली उसने नही मारी है बल्कि अपने आप चल गई। पुलिस ने रेलकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!