बदायूं। रामनवमी पर हिंदु युवा वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए।
रामनवमी के दिन हिंदु युवा वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया गया उसके पश्चात संगठन के जिला कार्यालय सहस्त्रधाम गौरी शंकर देवालय पर संगठन की स्थापना दिवस के अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया। स्थापना दिवस पर संगठन मे शामिल नए लोगो को नए दायित्व का नियुक्त पत्र दिया गया नए दायित्वो में श्री धनेन्द्र घन को जिला सह प्रभारी विक्रांत सिंह को जिला सह संयोजक अमन सिंह को जिला उपाध्यक्ष आदित्य कुमार शर्मा जी को जिला उपाध्यक्ष निष्कर्ष प्रताप सिंह को प्रभारी जिला महामंत्री गौरव राठौर को जिला मंत्री एवं श्री अवनीश शर्मा को जिला कार्यालय प्रभारी का दायित्व दिया गया। इनसे अपेक्षा की गयी कि यह लोगो जनहित के कार्यो एव रूरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये। कार्यक्रम में जिला प्रभारी आदेश शर्मा, नितिन सक्सेना, अंकित कुमार सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, मुनेन्द्र सिंह, निष्कर्ष प्रताप सिंह, अरविंद शर्मा, अशोक गुप्ता, घनेन्द घन, केदारनाथ अरोरा, अवनीश शर्मा, मयंक पाठक, कर्तव्य वैश्य, आदित्य कुमार शमार्, गौरव राठौर, अमन सिंह, विक्रांत सिंह आदि उपस्थित रहे।