जनपद बदायूं

मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट व धनराशि का किया वितरण

बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने वर्ष 2020 के हाईस्कूल के 11 व इंटरमीडिएट के 12 कुल 23 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट व पुरस्कार की धनराशि दी है। सम्मान समारोह सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित किया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय एक मेधावी विद्यार्थी को एक लाख रुपए और जिला स्तर के 22 मेधावियों को 21-21 हजार रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा टैबलेट भी दिए गए हैं। सीडीओ ने कहा कि अन्य विद्यार्थी भी इसी तरह से खूब मन लगाकर मेहनत से पढ़ें ताकि अच्छा परिणाम आए और अपने.अपने माता.पिता और जनपद का भी नाम रोशन हो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!