जनपद बदायूं

जिला बार एशोसिएशन के चुनाव का आगाज, विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन

बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के चुनाव का आज आगाज हो गया। बुधवार को अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। मतदान छह अगस्त को होगा।
जिला बार एशोसिएशन के चुनाव की घोषणा होने के बाद आज से चुनाव का आगाज हो गया। बुधवार को चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश्वर प्रताप सिंह तोेमर, यू के वैश्य, होतेलाल मौेर्य, भीष्म पाल सिंह, श्रीमती शशिबाला आदि ने अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ चुनाव अधिकारी होतराम वर्मा के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नरेन्द्र वाष्र्णेय, शिव कुमार शर्मा, दिनेश चंद्र आदि अधिवक्ताओं ने अपने – अपने नामांकन दाखिल किए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता विपिन सक्सेना, इमरान हुसैन, रामनिवास राना और वीरपाल सिंह ने अपने नामांकन चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुुत किए। बार के महत्वपूर्ण पद महासचिव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मिश्रा, विजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, रोशन यासीन, राजपाल शर्मा आदि ने अपने नामांकन दाखिल किए। संयुक्त सचिव प्रशासन हेतु अखिलेश सिंह तोेमर, तापस सक्सेना, सत्यपाल सिंह, प्रदीप कुमार आदि अधिवक्ताओं नेे नामांकन भरे। संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए राजीव कुमार सिंह, धर्मेेन्द्र कुमार सिंह आदि अधिवक्ताओं ने नामांकन भरेे। संयुक्त सचिव प्रकाशन पद हेतु अधिवक्ता राजकुमार दीक्षित और जितेेन्द्र मैदान में उतरे हैं जबकि कोषाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता रचित गुप्ता, राजेन्द्र सिंह और राजवीर सिंह ने ताल ठोली दी है। कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए ओजस्वी अधिवक्ता दिवाकर वर्मा ने नामांकन भरा है। विभिन्न पदों पर एक से अधिक नामांकन आने से मतदान तय माना जा रहा है। अगर नाम वापसी नही होती है तो मतदान छह अगस्त को होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!