बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वर्ष 2021.22 में 04 चेकडैम निर्माण 03 तालाबों के जीणोद्धार हेतु जिला स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में किया।
अभियंता मनोज अग्रवाल ने अवगत कराया है कि लघु सिंचाई विभाग को जनपद में सोत नदी पर चेकडैम निर्माण हेतु निर्देश दिये थे। इस क्रम में लघु सिंचाई विभाग द्वारा सोत नदी पर ग्राम अलीनगला विकास खण्ड म्याऊ में 01 चेकडैम, ग्राम बची झझरऊ विकास खण्ड उसावॉ में 01 चेकडैम, ग्राम भोजपुर नरायनपुर विकास खण्ड कादरचौक में 01 चेकडैम, ग्राम गभियाई विकास खण्ड जगत में 01 चेकडैम, ग्राम मोहम्मदगंज विकास खण्ड कादरचौक में 01 चेकडैम एवं ग्राम उपरैला विकास खण्ड जगत में 01 चेकडैम कुल 06 चेकडैमों प्रस्तावित का जिला स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति ने पूर्व में सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। वर्ष 2020.21 में शासन की स्वीकृति के क्रम में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 02 चेकडैम विकास खण्ड कादरचौक के ग्राम भोजपुर नरायनपुर, मोहम्मदगंज में निर्मित किये गये। शेष की स्वीकृति शासन स्तर से प्रतिक्षित है । जनपद में डार्क विकास खण्डों में चेकडैम निर्माण होगें। डार्क विकास खण्ड अम्बियापुर एवं इस्लामनगर के 04 चेकडैम निर्माण हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए हैए जिनमें ग्राम भरतरी गोवर्धनपुर (ओया) विकास खण्ड अम्बियापुर में सोत नदी पर चेकडैम निर्माण, ग्राम जिनौरा विकास खण्ड अम्बियापुर में सोत नदी पर चेकडैम निर्माण, ग्राम जगत पिपरी विकास खण्ड इस्लामनगर में सोत नदी पर चेकडैम निर्माण एवं ग्राम रफयातपुर विकास खण्ड इस्लामनगर में सोत नदी पर चेकडैम निर्माण इन चौकडैम स्थल का प्राथमिक तकनीकी परीक्षण कर मुख्यालय को कार्य योजना प्रेषित कर दी गई है। प्रत्येक चेकडैम पर लगभग 37.00 लाख रूपए अनुमानित लागत होगी। जनपद में डार्क विकास खण्डों में तालाब जीणोद्धार हेतु कार्य योजना प्रेषण एवं जनपद स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति से अनुमोदन कराने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके क्रम में पूर्व में अनुमोदित 14 तालाबों के अतिरिक्त इन 03 तालाबों के जीणोद्धार की कार्य योजना मुख्यालय स्वीकृति हेतु प्रेषित की गई है। डीएम ने कहा कि ये निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर बरसात का पानी इनमें रुकेगा जिसका उपयोग कृषि कार्य में किया जाएगा और इससे जल स्तर भी बेहतर होगा।