बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, सीवीओ डॉ. अरुण कुमार जादौन, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, डीसी मनरेगा सहित अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को विकास खण्ड जगत अन्तर्गत ग्राम आमगांव में पंचायत भवन का निरीक्षण किया।
डीएम ने यहां वृद्धा, दिव्यांगजन एवं विधवा पेंशन के आवेदन पत्रों के बारे में जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के आवेदन भरवाए जाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए व अपात्र जुड़ने न पाए। उन्होंने पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा पुस्तकदान कराकर सभी प्रकार की कम्प्टीशन आदि की किताबे रखवाई जाएं।