जनपद बदायूं

जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान कार्ड

Up Namaste

बदायूं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, सीडीओ ऋषिराज, नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय के साथ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए व आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अधिकतम उपलब्धि वाले चिकित्सालयों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस योजना के अन्तर्गत लक्ष्य व अब तक बनाये गये गोल्डन कार्ड के बारे में जानकारी दी गयी। उक्त योजना के अन्तर्गत लाभ प्रदान करने वाले जनपद व बरेली मण्डल तथा मुरादाबाद मण्डल के चिकित्सालयों का विवरण दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि जनपद बदायूं में अब तक 4.75 करोड़ का भुगतान इस योजना के अन्तर्गत चिकित्सालयों को शामिल किया जा चुका है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिये उक्त योजना एक वरदान की तरह कार्य कर रहीं है। अब यदि कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होता है तो वह बिल के भुगतान की चिन्ताओं से मुक्त हुआ करता है। सरकार की मंशा है कि पात्र परिवारों के सभी सदस्यों के गोल्डन कार्ड अतिशीघ्र बनवा दिये जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत छूटे परिवारों के गोल्डन कार्ड बनवाने के लिये मेरे एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जनपद में विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं जिसमें वीएलई, ग्राम पंचायत सहायक, ब्लाक पर कार्यरत डाटा इन्ट्री आपरेटर व अन्य कर्मचारियों द्वारा गोल्डन कार्ड बनवाये जा रहे हैं। इसके साथ – साथ सभी ब्लाकों में चयनित स्कूलों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना पर परिचर्चा की जा रही है तथा योजना का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से उनके अनुभव साझा किये जा रहे हैं। इस योजना के अन्तर्गत अब दूरबीन विधि से पथरी का आपरेशन व अंग प्रत्यारोपण की सुविधाएं भी जुड़ गयी हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!