जनपद बदायूं

जिलाधिकारी ने स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Up Namaste

बदायूं। मंगलवार को हाफिज सिद्दीक इस्लामियां इण्टर कालेज में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उदित नारायण सेंगर व अन्य अधिकारियों के साथ 1000 महिलाओं की स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया जो पूरे नगर में भ्रमण और नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करती हुई कालेज परिसर में विसर्जित हुई।

विधानसभा चुनाव को उत्सव की तरह मनाने और अधिकाधिक मतदान नागरिकों द्वारा करने के प्रति जागरूक करने हेतु डीएम दीपारंजन ने इस्लामियां इण्टर कालेज परिसर से स्कूटी रैली को नगर भ्रमण पर रवाना किया। स्कूटी रैली कलेक्ट्रेट तिराहा, महिला अस्पताल, लावेला चौक, गांधी ग्राउंड चौराहा, छह सड़का, घंटाघर, मथुरिया चौक, लालपुल तिराहा, जालंधरी सराय चौराहा होते हुए रैली का हाफिज सिद्दीक इस्लामियां इण्टर कॉलेज में वापस आकर समापन हुआ। रैली के माध्यम से मतदान में महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चत कराई गईए जिसके द्वारा महिलाओं ने संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को अपना वोट डालने का अधिकार है, हर व्यक्ति अपने पास वोट की ताकत को रखता है और वक्त आने पर उसका सही इस्तेमाल कर अपनी मनचाहे प्रत्याशी को चुनकर आगे भेजता है। चुनाव में महिलाओं की भी अहम भूमिका होती है, इसलिए महिलाएं चूल्हा.चौका छोड़कर सबसे पहले वोट दें और उसके बाद ही घर के अन्य कामों को करें। अपने साथ अपने आस.पड़ोस की महिलाओं को भी वोट के लिए ले जाएं और मतदान के इस महापर्व में शामिल हो जाएं। कार्यक्रम का संचालन सरवर अली ने किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!