जनपद बदायूं

जिलाधिकारी ने पुलिस व आबकारी विभाग के साथ की मदिरा की दुकानों पर छापामारी

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व जिला आबकारी अधिकारी राज कुमार के साथ नेकपुर स्थित ठेका देशी शराब, नवादा चैराहे पर ठेका देशी शराब एवं अंग्रेजी शराब, लोची नगला स्थित बियर, अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में डीएम के निर्देश पर पूरे जनपद में मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने इन दुकानों पर पहुंच कर स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया साथ ही दुकानों की चैहद्दी की भी जांच की एवं क्यूआर कोड से भी शराब का मिलान कराया।
डीएम ने निर्देश दिए कि मदिरा को लेकर किसी भी प्रकार की कालाबाजारी मिलावटी खोरी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। निर्धारित समय पर ही कोविड.19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए दुकानों पर शराब की बिक्री की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने.अपने क्षेत्रों में मदिरा की दुकानों का नियमित औचक निरीक्षण करते रहे कहीं भी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाए तो संबंधित के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाए। विक्रेता स्वयं भी कोविड.19 की गाइडलाइन का पालन करें एवं ग्राहकों से भी उसका पालन कराएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!