बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ0पी0 सिंहए समस्त सेक्टर अधिकारीध्जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।
डीईओ ने कहा कि निर्वाचन से पूर्व क्या तैयारी करनी है उसको लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद और महत्वपूर्ण हो जाती है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को हर बूथ को देखकर उसकी मूलभूत सुविधाएं बाउंड्री वॉल, बिजली, पानी, शौचालय आदि एवं रूट प्लान, अति संवेदनशील क्षेत्र को देख ले। चुनाव के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो पुलिस अधीक्षक द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर रहें। हर बूथ का निरीक्षण कर वहां की आधारभूत आवश्यक सुविधाओं की रिपोर्ट आर0ओ0 को भेजना सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी से निर्वाचन का कार्य करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। बूथ एवं मार्ग का नजरी नक्शा बनाएं कौन सा बूथ क्रिटिकल व बलनरेबुल है उसका निरीक्षण अवश्य कर लें। जिम्मेदार लोगों से समन्वय बनाएं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस संयुक्त भ्रमण कर ले। हर पोलिंग स्टेशन पर महिला शौचालय है या नहीं उसको भी अवश्य चेक कर लें। उन्होंने कहा कि हर बूथ का बारीकी से निरीक्षण करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान एवं समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।