जनपद बदायूं

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री को सहसवान की समस्याओं से कराया अवगत, निदान की मांग

बदायूं। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष युवा भाजपा ने अनुज माहेश्वरी ने बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य से भेंट कर नवनिर्मित फोरलेन हाइवे पर सहसवान क्षेत्र मे पड़ने वाले तीन चौराहे शहवाजपुर, जहांगीराबाद, अकबराबाद के सौन्दर्यकरण के साथ साथ नामकरण की भी मांग उठाई। इसके साथ ही नगर की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए रोडवेज बस स्टैंड न होने से व्यापारियों को हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया साथ ही रोडवेज बस स्टैंड के नवीनीकरण की मांग की।
भाजपा के युवा नेता अनुज माहेेश्वरी ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात में सहसवान नगर की समस्याओं से अवगत कराया। श्री माहेश्वरी ने मुख्य रूप से रोडवेज बसों का संचालन बस स्टैंड तक न सेे व्यापारियों को होेने वाली परेशानियों से डिप्टी सीएम को अवगत कराते हुए कहा कि व्यापारी जब अपना माल लेकर देर रात नगर में पहुंचते है तब रोडवेज चालक व्यापारियों को बस स्टैण्ड तक पहुंचाने के बजाय उन्हें अकबराबाद और शहवाजपुर चौराहे पर उतार देती है जिसके चलते व्यापारियों के साथ अनहोनी होने का खतरा बना रहता है । व्यापारियों और महिला यात्रियों की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने उपरोक्त चौराहों के नवीनीकरण के साथ साथ रोडबस बस स्टैंण्ड के नवीनीकरण और वहीं से बसों का संचालन शुरू कराने की मांग उपमुख्यमंत्री से की है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!