सहसवान,(बदायूं)। उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी ने शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर संगठन के साथ पूर्व में हुई वार्ता में सहमति प्राप्त बिंदुओं को लागू किए जाने के संबंध में वार्ता करने के साथ ही संघ की मांगों को पूरा कराए जाने की अपील की।
ज्ञापन में लिखा है कि छह दिसंबर 2021 को संगठन के साथ हुई वार्ता में वेतन पॉलिसी एवं वेतन विसंगति, आउटसोर्स नीति, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण, बीमा पॉलिसी समेत चार बिंदुओं को पूरा किए जाने की सहमति प्रदान की गई थी। साथ ही सहमति वाले बिंदुओं का लाभ अप्रैल 2022 से दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से मांगों को जल्द पूरा कराए जाने की मांग की। ज्ञापन पर संघ के जिला महासचिव डॉ प्रभाकर मिश्र और जिला महामंत्री अशोक माथुर के हस्ताक्षर हैं।