उझानी

गोताखोरों ने तीसरे दिन एक युवक का शव गंगा से खोज निकाला, अब एसडीआरएफ की टीम ने संभाली कमान

उझानी, (बदायूं) । तीन दिन पहले दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा के गहरे पानी में डूबे फिरोजाबाद के युवकों की तलाश में जुटे गोताखोरों को आज सुबह उल्लेखनीय सफलता मिल गई। गोताखोरों को कुणाल शर्मा नामक युवक का शव गंगा नदी से बरामद हो गया है जबकि तीन अन्य युवकों का तीसरे दिन भी कोई पता नही चल सका है। गंगा मंे डूबेे युवकों के शवों को बरामद करने के लिए अब एस डी आर एफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है और वह अन्य गोताखोरो की मदद से गंगा में डूबे युवकों के शवों को बरामद करने के प्रयासों में जुट गई है।

दो दिन के प्रयासों के बाद भी सफलता न मिलने पर पुलिस ने स्थानीय और पीएसी के गोताखोरों को रविवार की सुबह एक बार फिर से गंगा नदी में उतारा। गोताखोरों ने गंगा नदी के अंदर संभावित स्थानों पर शवों को तलाशने का काम शुरू किया। बताते है कि आज सुबह की कड़ी मशक्कत के बाद गंगा घाट से एक किलोेमीटर पूर्व की ओेर से 18 वर्षीय कुुणाल शर्मा पुुत्र ब्रजेश शर्मा का शव बरामद कर लिया और उसे गंगा से निकाला जबकि गोताखोरों को तीन अन्य युवकों के शव न मिल सकेे हैं। स्थानीय एवं पीएसी के गोताखोरों को तीन में कामयाबी न मिलते देख पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों से एसडीआरएफ की टीम को कछला गंगा तट पर भेजने का आग्रह किया जिस पर बरेली से एसडीआरएफ की टीम को आज सुबह कछला भेजा गया है। बताते है कि एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने स्थानीय गोताखोरों से जानकारी ली और फिर गंगा में उतर कर डूबेे युवकों की तलाश शुरू कर दी। बताते है कि टीम के सदस्यों को शाम तक कोई सफलता न मिल सकी है। इधर गंगा से निकाले गए कुुणाल के शव को देख कर परिजनों एवं ग्रामीणों में हा हाकार मच गया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि गंगा मंे डूबे अन्य तीन लोगों की तलाश एसडीआरएफ की टीम ने कर दी है लेकिन शाम तक किसी का भी शव बरामद न हो सका है। उन्होंने बताया कि अगर आज सफलता न मिली तो सोमवार को एक बार फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा। गंगा में डूबेे लोगों के परिजन घाट पर ही मौजूद रह कर पुलिस के अभियान को देख रहे है और परिजनों के अंदर डूबे लोगों को लेकर बेचैनी बनी हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!