उझानी

कार की चपेट में आकर दिव्यांग बीमा अभिकर्ता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में उझानी-दिल्ली हाइवे के गांव हजरतगंज में आज सुबह हाइवे पर तेज गति की कार ने गोबर डाल कर घर लौट रहे दिव्यांग बीमा अभिकर्ता को जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाली कार को ग्रामीणों और नागरिकों ने उझानी से पकड़ कर मय चालक के पुलिस के हवाले कर दिया है।

गांव हजरतगंज निवासी दिव्यांग बीमा अभिकर्ता 40 वर्षीय रूपेश शर्मा पुत्र पातीराम शर्मा आज सुबह लगभग छह बजे अपने घर से गोबर डालने खेत की ओर गए थे। बताते है कि रूपेश जब वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान सहसवान की ओर से आ रही तेज गति की कार ने सड़क किनारे चल रहे रूपेश को अपनी चपेट में लेेकर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हादसे के बाद कार चालक मय कार के मौके से भाग निकला। हादसा होते देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कार का पीछा करना शुरू कर दिया जिस पर उझानी में ग्रामीणों ने नागरिकों के सहयोग से कार को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर मय चालक के पुलिस के हवाले कर दिया। इधर दिव्यांग बीमा अभिकर्ता की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंच गए। रूपेश की मौत की खबर सुन पत्नी नीरू शर्मा और बेटिया राधा तथा मानसी तथा मासूम बेटा सूरज अपनी सुधबुध खो बैठा। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने पकड़े गए चालक नाजिम निवासी उसैत थाना क्षेत्र के गांव वसुन्धरा को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!