जनपद बदायूं

जनपद भर में 28 अक्टूबर से लगेगा दीपावली मेेला, होगी प्रतियोगिताएं

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में दीपावली की बैठक कर मेले की नियुक्त समिति को कार्य सौंपे हैं। शासन के आदेशों के क्रम में डीएम ने निर्देश दिए हैं कि दीपावली का पर्व 04 नवम्बर 2021 को होगा। लगभग एक सप्ताह पूर्व 28 अक्टूबर 2021 से दीपावली मेला का शुभारम्भ प्रत्येक नगर पालिका अन्तर्गत व्यवस्थित रूप से करते हुये मेला आयोजित कराया जाये।

बैठक निर्णय लिया गया कि जनपद की समस्त सात नगर पालिकाओं के खुले मैदानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। मेले में पटरी विक्रेताओं हेतु स्थल चिन्हांकन, फूड स्टाल, मनोरंजन के झूले आदि व सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु मंच एवं दर्शकों हेतु पर्याप्त स्थान की सुविधा, पार्किंग आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को किया जाए। एक आकर्षक मेले में त्यौहार के अवसर पर सम्भावित जनसमूह की संख्या के दृष्टिगत मेला के आयोजन हेतु उपयुक्त स्थल का चयन किया जाए। मेले का मूल अन्तर्निहित उद्देश्य पथ विक्रेताओं को उपरोक्त मेला अवधि में अपनी आय बढ़ाये जाने के दृष्टिगत अधिकाधिक सामग्री ध्वस्तु के विक्रय किये जाने का अवसर दिया जाना है। मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत पंजीकृतध्ऋणग्राही स्ट्रीट वेण्डर को सामग्री विक्री करने हेतु समुचित रूप से स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। मेले में आयोजित होने वाली गतिविधियों यद्यपि पर्वध्त्यौहार के अवसर पर आयोजित होने वाले इस दीपावली मेले का मुख्य उद्देश्य पटरी, रेहड़ी विक्रेताओं को इस अवसर पर अपनी आय बढ़ाये जाने के दृष्टिगत एक उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। मेले में पटरी दुकानदारों हेतु समुचित विक्रय स्थल उपलब्ध कराये जाने के साथ फूड स्टाल एवं बच्चों के लिये सुरक्षित प्रकार के झूले आदि के मनोरंजनात्मक स्टाल उपलब्ध होने चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मेले के आरम्भिक तीन दिवसों में आयोजित किया जायेगा। मेले में एक सांस्कृतिक मंच भी बनाया जाये जहाँ न केवल विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों बल्कि अन्य प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम जैसे कि मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल एवं कला का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम मेला अवधि में प्रतिदिन आयोजित किये जाये।

इन स्थानों पर आयोजित होगा मेला. नगर पालिका परिषद बदायूं गांधी ग्राउंड में, नगर पालिका परिषद बिसौली का खेल का मैदान में, नगर पालिका परिषद सहसवान का पन्ना लाल इंटर कालेज के मैदान में, नगर पालिका परिषद ककराला का नगर पालिका परिषद इंटर कालेज के मैदान में, नगर पालिका परिषद दातागंज का पन्ना लाल वाली मार्केट में, नगर पालिका परिषद बिल्सी तथा उझानी का इनके रामलीला मैदान में मेले का आयोजन किया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!