जनपद बदायूं

डीएम ने 116 रिक्रूट आरक्षियों को शपथ दिलाई, नगर विकास मंत्री ने होस्टल का किया लोकापर्ण

बदायूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0 सरकार की योजनान्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में 48 महिला पुलिस आरक्षी हेतु हास्टल का निर्माण कार्य का लोकार्पण नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने किया।

पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले रिक्रूट आरक्षियों के 19वें दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस लाइन में आयोजित जनपद के रिक्रूट आरक्षियों के 19वां दीक्षांत परेड समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन ने परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित किया। दीक्षांत परेड समारोह में 116 रिक्रूट आरक्षियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने शारीरिकध्लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरुस्कृत किया। डीएम ने रिक्रूट अरक्षियों को प्रशिक्षण देने वाले आईटीआईध्पीटीआई व इंडोर अध्यापको को पुरुस्कृत किया गया। अन्तिम परीक्षा परिणाम में 58 प्रशिक्षु आरक्षियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। एवं रिक्रूट आरक्षी 87 सुमित बंसल सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम सर्वांग रहे।
डीएम ने 116 रिक्रूट आरक्षी जवानों को उनके जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहां कि जवानों और उनके परिवार वालों के लिए इससे बड़ा नववर्ष के अवसर पर कोई उपहार नहीं हो सकता। हर व्यक्ति के जीवन का सपना होता है कि एक बार खाकी वर्दी पहनने को जरूर मिले। जब यह वर्दी शरीर पर सजती है तो साथ में देश के लिए कुछ करने का उत्साह होता है। यह वर्दी केवल सम्मान के लिए ही है बल्कि इसकी जिम्मेदारियां भी बड़ी है। हमारा देश अलग अलग तरह की संस्कृतियों को खुद में समेटे हुआ है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि इस देश में हमें जन्म लेने और काम करने का मौका मिला है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!