बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद बदायूँ के तत्वाधान में आरके दत्ता की पुण्य तिथि एवं डा. एम विश्वश्वरैया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
लोक निर्माण विभाग के एकता सदन संघ भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि कि इंजीनियर्स हमारे देश के प्रति समर्पित होते हुये सभी विकास कार्यों के साथ. साथ सामाजिक कार्यों में रुचि लेते है जोकि हमारे देश के लिए अतुलनीय योगदान है। कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे और जिन्होंने समस्त रक्तदाता सदस्यों को प्रोत्साहित किया और रक्तदान के बारे में विस्तार से चर्चा की।