उझानी

प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के कम पंजीकरण पर डीएम ने जताई नाराजगी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बुधवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बीएसए डॉ0 महेन्द्र प्रताप सिंह के साथ विकासखण्ड उझानी के प्राथमिक विद्यालय ग्राम इटौआ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम दहेमूं का औचक निरीक्षण किया, जिसमें बच्चों के पंजीकरण एवं उपस्थिति कम पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षक शिक्षा व्यवस्था में सुधार करें, पढ़ाई के साथ बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें खेलों में भी सम्मिलित करें। विद्यालय में डीएम ने रसोई में मसाले एवं अन्य सामग्री की गुणवत्ता एवं वैधता, कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। पुस्तकालय में समस्त प्रकार के कम्प्टीशन से जुड़ी आवश्यक किताबे रखवाने तथा विद्यालय में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी रंजन ने कहा कि बच्चों को प्रार्थना के बाद शारीरिक स्वच्छता एवं संस्कारों के बारे में ज्ञान दें कि किस प्रकार बच्चों की दिनचर्या होनी चाहिए। बच्चों के बीच स्पीच कम्प्टीशन रखें, जिससे बोलने में झिझक दूर हो उनमें आत्मविश्वास जगाएं। बच्चों को महापुरुषों की जीवन के बारे में उनके चित्रों के साथ बताया जाए। डीएम ने यहां शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था को भी देखा। डीएम ने विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्ता को गहनता से परखा। उन्होंने बच्चों से हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के विषयों से जुड़े कई सवाल बच्चों से पूछे, इसके साथ ही ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखकर बच्चों से हल कराए। डीएम ने कक्षाओं में पहुंचकर एक अध्यापिका की तरह बच्चों को पढ़ाते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने आप में खास होता है। सभी की काबिलियत एक जैसी नहीं होती, लेकिन सबमें कोई न कोई खास गुण जरूर होता है। इसलिए सभी बच्चे खास हैं। कोई सवाल न समझ में आएं तो बार-बार टीचर से पूछें वह आपको तब तक बताएंगे जब तक आपको समझ न आ जाए, अपने अंदर के डर को दूर करें। किसी खेल या गतिविधि में आपको शौक है तो उसके बारे में अपने शिक्षक एवं माता-पिता को अवश्य बताएं। कभी भी किसी चीज के लिए निराश न हों। हमारे जनपद के बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो आज विभिन्न क्षेत्रों में अपने माता-पिता व जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। आप भी पूरी लगन के साथ मेहनत से पढ़ाई करें। प्रतिदिन ड्रेस पहनकर साफ-सफाई के साथ विद्यालय आएं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!