जनपद बदायूं

ऋण पत्रावलियां लंबित होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, दूध निकाल कर गौवंशों को आवारा छोड़ देने वालों से जुर्माना वसूलने के निर्देश

Up Namaste

बदायूं। एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की ऋण पत्रावलियॉं लंवित पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला अधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र जैस्मिन व अन्य व्यापार बंधुओं की बैठक आयोजित की।
बैठक में उद्योग बंधुओं ने डीएम को अवगत कराया कि कहीं पोल झुके हुए हैं कहीं विद्युत बॉक्स खुले हुए हैं और कहीं विद्युत लाइने झूल रही हैं। सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं एवं समय से नहीं उठाए जाते हैं जिससे गंदगी व्याप्त रहती है बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में नाले नालियां कूड़े के कारण चोक हो जाते हैं जिससे जल निकासी नहीं होती है और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। व्यापारियों ने यह भी अवगत कराया कि कुछ लोग गौवंशों का दूध निकाल कर आवारा छोड़ देते हैं जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। डीएम ने संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि संयुक्त रुप से पूरे शहर में स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का चिन्हांकन कर समस्याओं का समय निर्धारित कर निस्तारण करें। डीएम ने निर्देश दिए है कि अधिशासी अधिकारी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें कूड़ा एवं जलभराव की समस्या का निराकरण करें। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि दूध निकालकर गौवंशो को आवारा छोड़ देते हैं ऐसे पशुओं को अधिशासी अधिकारी पकड़वाएंए संरक्षक के आने पर उस पर जुर्माना वसूलें साथ ही शपथ पत्र लेकर ही पशुओं को वापस करें। डीएम ने निर्देश दिए कि व्यापारियों से संबंधित समस्त समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के तौर पर करें। किसी स्तर पर भी कोई शिकायत लंबित नहीं रहना चाहिए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!