बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव व अन्य विभागीय एवं अधिकारियों के साथ शनिवार को शिविर कार्यालय पर जलजीवन मिशन कार्यक्रम (फेज़-2 एवं 3) के अन्तर्गत मैसर्स पी0एन0सी0-एस0पी0एम0एल0 जे0वी0 आगरा द्वारा विचरित 123 नग ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के प्राक्कलन के अनुमोदन हेतु जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित हुई।
द्वितीय फेज़ में 347 ग्राम पंचायतें तथा तृतीय फेज में 664 ग्राम पंचायातें हैं, जहां जल आपूर्ति के लिए कार्य किया जाना था। इनमें से 123 डीपीआर बनाकर डीएम से स्वीकृत कराने के लिए उपलब्ध कराई गई। बैठक में कार्य की प्रगति काफी धीमी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था पी0एन0सी0 के प्रति काफी नाराज़गी व्यक्त की है। डीएम ने निर्देश दिए कि टीम बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाए। लगभग 550 डीपीआर अभी और उपलब्ध कराए जानी है। इसके लिए अधिकतम एक माह का समय दिया गया है।
जिन डीपीआर में सर्वे हो चुका है, उसके लिए 15 दिन तक समय दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन योजनाओं पर कार्य चल रहा है, उनमें तेजी लाई जाए, जिससे सुचारू रूप से जलआपूर्ति की जा सके। डीएम ने जलनिगम को निर्देश दिए कि कम्पनी को फॉलोअप करते हुए प्रोग्रेस बढ़ाएं। इस अवसर पर जलनिगम अधिशासी अभियन्ता नरेन्द्र वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर तथा कंस्ट्रक्शन मैनेजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।