जनपद बदायूं

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने को रवाना किया आटोरिक्शा

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कोविड-19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिनसे विभिन्न नगर पालिका, नगर पंचायतों में टीकाकरण की टीमें पहुंच कर वंचित लोगों का टीकाकरण करेंगी।

डीएम ने अवगत कराया है कि आगामी चार.पांच दिनों के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन प्रोग्राम सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कोविड.19 के टीकाकरण से वंचित लोग या ऐसे लोग जिन्हें प्रथम डोज के बाद अभी तक दूसरी डोज किन्ही कारणों से नहीं लग सकी है उन लोगों तक यह टीम पहुंचकर उनका टीकाकरण करेगी। डीएम ने अपील की है कि क्षेत्र के मौजूद लोग एवं वार्ड मेंबर टीकाकरण टीम का सहयोग करें। वंचित लोग टीकाकरण अवश्य कराएं। दुनिया भर में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं ऐसे में टीकाकरण ही एकमात्र बचाव का उपाय है। इसलिए टीकाकरण अवश्य करवाएं इसके साथ ही मास्क लगाकर रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!