बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्कूली बच्चों की सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान रैली को राजकीय इंटर कॉलेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की भी शपथ दिलाई। यह अभियान 31 मई तक चलेगा।
सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान रैली ने शहर के विभिन्न मार्गां से गुजरते हुए जनसामान्य को पम्प्लेट वितरित किएए जिसमें बताया गया हैं कि यातायात नियम की जानकारी न होने से सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। हर साल देश में कई लोग सड़क हादसों में जान गंवा देते हैं। मरने वालों में अधिकांश युवा पीढ़ी के होते हैं। हादसों के पीछे यातायात नियम की जानकारी का अभाव मुख्य कारण माना जा रहा है। ऐसे में सड़क हादसों को रोकने के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक करने की कवायद शुरू हुई है। हेलमेटए सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिलकुल न करें। गलत दिशा में वाहन न चलाएंए यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें।