उझानी

डीएम ने दिए उमंग पार्क में बच्चों के झूले, फील्ड में बैडमिन्टन कोर्ट बनाने के निर्देश

उझानी(बदायूूं)। जिलाधिकारी दीपारंजन आज नगर पालिका पहुंच कर उमंग पार्क के अलावा एमजीपी के खेल मैदान और पटपरागंज स्थित डम्पिंग मैदान का निरीक्षण किया। डीएम ने पार्क में ओपिन जिम, बच्चों के लिए झूले और खेल मैदान में बैडमिन्टन, बाॅलीबाल तथ टेबिल टेनिस खेल का प्रबंध कराने के निर्देेश ईओ डीके राय को दिए। इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कार्य करवाने को कहा है।
आज सुबह अचानक नगर पालिका परिसर पहुंची जिलाधिकारी दीपारंजन ने सबसे पहले पालिका परिसर स्थित उमंग पार्क का निरीक्षण किया और ईओ डा. डीके राय से पार्क के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर डीएम श्रीमती रंजन ने पार्क मंे बच्चों के लिए झूलों का निर्माण कराने, ओपिन जिम खुलवाने, बुजुर्गो को घूमने के लिए सीमेन्टेट टैªक को प्लास्टिक टैªक में चैड़ा कर बनबाने और पार्क के बाहर सौन्दर्यकरण कराने के निर्देश दिए। डीएम रंजन ने पालिका के पुस्तकालय का निर्माण अति शीध्र कराने के भी निर्देेश पालिका प्रशासन को दिए। जिलाधिकारी ने पालिका के खेल मैदान का भी निरीक्षण किया और खेल मैदान पर बैडमिन्टन, टेबिल टेनिस, बाॅलीबाल आदि खेलों को शुरू कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पालिका के कूड़ा डम्पिंग मैदान पटपरागंज का भी निरीक्षण किया और डम्पिंग ग्राउण्ड की बाउण्ड्रीबाॅल का अतिशीध्र निर्माण पूरा कराने तथा कूड़ा निस्तारण के लिए मशीनों को लगवाने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए है। जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने में गरीब वर्ग की महिलाएं रूचि दिखाती है तो उनके लिए डूडा के माध्यम से स्वय्ं सहायता समूह वनबा कर डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन कार्य में लगाएं जाने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष के पति पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल के अलावा वरिष्ठ सदस्य अरूण अग्रवाल, रामप्रवेश यादव, पालिका कर्मी हरीश त्यागी, राजकुमार गुप्ता, नफीस अहमद, निखिल मिश्रा, आशीष शर्मा, तौसीफ अहमद, मुकेश कुमार शर्मा समेत तमाम पालिका सदस्य और पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!