जनपद बदायूं

ककोड़ा पहुंचकर डीएम, एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Up Namaste

बदायूं। रुहेलखंड के मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध गंगा तट पर लगने वाला ककोड़ा मेला एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय विशेष मेला 07 से 09 नवम्बर 2022 के मध्य रहेगा, साथ ही विशेष स्नान कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर को होगा। मेले का झण्डी पूजन 01 नवम्बर को एवं मेले का उद्घाटन 07 नवम्बर को होगा। मेले को 04 ज़ोन एवं 07 सेक्टर में बांटा गया है।

शनिवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह ने उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा के साथ मेला ककोड़ा स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए मेला ककोड़ा आने वाले अस्थाई रास्ते को बिलकुल साफ किया जाए, गन्ने आदि बीच में आ रहे हैं, इनको हटाया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को निर्देश दिए सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर पूर्ण कराएं।

जिला पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि घाट पर रेडियम डेंजर ज़ोन बोर्ड सहित सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए। मेले के दौरान वॉच टॉवर एवं ड्रोन से निगरानी होती रहे। प्रकाश के लिए हाईमास्क लाइट्स लगाई जाएं। गंगा में बैरिकेटिंग कर उनपर लाल झण्डे लगाए जाएं। गोताखोर, नाविक, नावों आदि को लगाया जाए एवं इनके नाम तथा मोबाइल नम्बर भी बोर्ड लगाकर अंकित कर दिए जाएं, साथ ही ई-रिक्शा पर एनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को सतर्क किया जाता रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!