उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों के साथ किया कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण, 22 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमारऔर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रविवार को कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

डीएम एवं एसएसपी ने कछला स्थित दोनों घाटों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बिजली, पानी,साफ सफाई, पार्किंग,प्रकाश व्यवस्था, रूट डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त चौराहों का निरीक्षण किया। उन्होंने कछला से उझानी, वीरांगना चौक, पटेल चौक से बदायूं बाईपास होते हुए बरेली बदायूं मार्ग होते हुए बदायूं बॉर्डर (पुठी सराय) तक सहित विभिन्न मार्गाे व चौराहों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया की कावड़ यात्रा को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए जनपद मुख्यालय सहित थानों व अन्य जगह पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिसमें कार्मिकों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गोताखोरों की व्यवस्था करने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को सकुशल रूप से करने के लिए कहा। उन्होंने कावड़ यात्रा को कावड़ मेला के रूप में आयोजित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार कावड़ यात्रा 22 जुलाई से प्रारंभ होगी। कावड़ यात्रा के दौरान पांच सोमवार पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर सहित अन्य जनपदों के कांवड़िए लाखों की संख्या में जल लेने आते हैं तथा अपने जनपदों व समीपवर्ती मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!