जनपद बदायूं

डीएम-एसएसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपारंजन और एसएसपी डा. ओपी सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर कॉलेज, लाला छोटे लाल राधेश्याम नवयुवक इण्टर कॉलेज, केदारनाथ इण्टर कॉलेज में संचालित परीक्षा का भ्रमण कर जायजा लिया।

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह के साथ विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्ष से सीसीटीवी कैमरे के संचालन की स्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक संपन्न कराना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा हेतु लगाई गई है यदि वह परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होनें कहा कि प्रश्नपत्र निकालते समय तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील करने की कार्यवाही सी.सी.टी.वी की निगरानी में करें। डबल लॉक से प्रश्नपत्र निकालने के पश्चात तत्काल सील करने के निर्देश दिए एवं डबल लॉक कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहने चाहिए। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रहेगी। उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!