दातागंज

दातागंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में डीएम, एसएसपी ने सुनी जन शिकायतें, निस्तारण के दिए निर्देश

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उप जिलाधिकारी पारसनाथ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील दातागंज में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में बरेली के मौहल्ला कोहड़ा निवासी अवनीश कुमार गौड़ ने प्रार्थना पत्र दिया है। तहसील दातागंज के ग्राम बछलिया में पुश्तैनी घर और ज़मीन है नौकरी के कारण 27 साल से बरेली में किराए के मकान में रहते हैं। उनके बड़े भाई पुत्तूलाल का पिता से 15 साल पहले झगड़ा हो गया था तब से पिता कहीं चले गए उनका आज तक पता नहीं है। पुत्तूलाल पुश्तैनी मकान में रहने में नहीं दे रहे हैं। मां से मिलकर पुत्तूलाल ने तीनों भाई और अपने बच्चों के नाम 60 बीघा ज़मीन की बसीयत करा ली और जबकि प्रार्थी को उसका हिस्सा नहीं दिया। तहसील दिवस में प्रार्थी ने न्याय व उसके हक की सम्पत्ति दिलाने की मांग की है। डीएम ने एसडीएम को जांचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ग्राम सिचैली निवासी शेरसिंह ने शिकायत की है कि वोट न देने पर वर्तमान प्रधान ने उनके बाग की भूमि पर खड़जा बिछवाकर रास्ता निकाल दिया है। 04 सितम्बर को बिसौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी जिसपर तहसीलदार ने रिपोर्ट में पूर्व में खड़जा न होने की रिपोर्ट लगाई है। उसके बावजूद अब तक खड़जा नहीं हटवाया है। प्रधान बार.बार धमकी देते रहते हैं। प्रार्थी ने खड़जा हटवाने की मांग की है। डीएम ने एसडीएम को जांचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!